Friday, 17 May 2013

हमारे ब्रज-मेवात में एक कहावत बोली जाती है -----" जुओं के डर से घाघरे  को नहीं फैंका  जाता "  । ऐसे ही यदि समय की कुछ पेचीदगियों से  और मध्यवर्ग के   पूंजीवादी प्रवंचनाओं में फंस जाने से लेखक संघों की सक्रियता में कमी आ जाने का  यह मतलब नहीं निकलता कि इन संघों की जरूरत नहीं है । देखा जाय तो आज संगठन  की पहले से ज्यादा जरूरत है । संगठन ही वह जरिया है जो लेखक को भटकाव से रोकता है और रोक सकता है । वह दिशा निर्देशक का काम करता है । मैं तो यह मानता हूँ कि यदि अज्ञेय अपने व्यक्तिवाद को छोड़कर प्रलेस -जलेस से जुड़े होते तो और बड़े लेखक होते । व्यक्तिवाद रचना का सबसे बड़ा शत्रु होता है , जो उसके अपने भीतर ही छिपा रहता है । लेखक संघ में जब हम रहते हैं तो एक तरह की सामाजिकता , सामूहिकता और साधारणता की बारीकियों से परिचित होते हैं । अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान होता है । त्रिलोचन जी ने अपनी एक कविता में लिखा है -------"-अकेला हूँ , अकेला रहा नहीं जाता " । बहरहाल , मैं स्वयं लेखक संघ की जरूरत अब भी महसूस करता हूँ ।


No comments:

Post a Comment