Sunday, 23 June 2013

जो लेखक खतरे पैदा करता है और स्वयं खतरे उठाकर पाठकों को भी ऐसी ही नसीहतें देता है वह भला कला की कीमियागीरी और आधुनिक रीतिवाद के उपासक 'साहित्यकारों ' को क्यों कर पसंद आयेगा ? फिर भी कुछ हैं जो फटे जूते वाले प्रेमचंद  को किसी से किसी भी तरह कम नहीं मानते । उनके साहित्य पर करोड़ों नोबल पुरस्कारों को न्योछावर किया जा सकता है । जिनके दिमाग अभी भी औपनिवेशिक दासता के घटाटोप से मुक्त नहीं हो पाए हैं और जिनकी सारी जिन्दगी पुरस्कारों के  आस पास घूमती है । वे किसी भी बहाने से उसी तरह के रास्तों को खोज निकालते हैं । रहा गुरुदेव टैगोर का सवाल , साहित्य - संस्कृति के निर्माण में उनका कोई छोटा योगदान नहीं है । वे अपने मुक्तिकामी साहित्य से महान हैं न कि नोबल प्रस्कार से ।

No comments:

Post a Comment