Monday, 14 April 2014

लहर की नाव पर बैठकर
जो अपना वोट देगा
क्या वह जानता है कि 
ये लहर
कुछ दूर चलकर
एक ऐसे भंवर में
बदल जायगी जो आपको
कभी किनारे नहीं लगने देगी
डूबने से बचना है तो
लहर से बचो
अपनी पतवार  स्वयं बनो
जैसे मल्लाह के हाथ
 बनते  है और नाव अपने
ठिकाने पर लगती है। 

No comments:

Post a Comment