पाँव हैं,
पदचाप हैं ,
पर चल नहीं पाता,
सोच है,
दिमाग भी है
पर, सोच नहीं पाता
हाथ हैं ,
भुजाएं हैं ,
पर कितना कर्महीन हूँ ,
खाता हूँ खूब-खूब
एक-दो बार नहीं ,
पांच-पांच बार
जुगाली करता हूँ सिर्फ
रस नहीं बनता कि
सरस हो जीवन - सरिता ,
ह्रदय होने का
करता हूँ दिखावा
ह्रदय हो नहीं पाता |
पदचाप हैं ,
पर चल नहीं पाता,
सोच है,
दिमाग भी है
पर, सोच नहीं पाता
हाथ हैं ,
भुजाएं हैं ,
पर कितना कर्महीन हूँ ,
खाता हूँ खूब-खूब
एक-दो बार नहीं ,
पांच-पांच बार
जुगाली करता हूँ सिर्फ
रस नहीं बनता कि
सरस हो जीवन - सरिता ,
ह्रदय होने का
करता हूँ दिखावा
ह्रदय हो नहीं पाता |
No comments:
Post a Comment