Sunday 21 July 2013

अक्सर हिंदी प्रेमियों में हिंदी के लिए एक ललक और आतुरता रहती है । जो स्वाभाविक और जरूरी है । हम अपनी जन-भाषा और जातीय भाषा को आदर और प्यार नहीं करेंगे तो वे लोग कहाँ से आयेंगे जो यह करेंगे । रहा अंगरेजी के सामने कई जीवन-क्षेत्रों में हिंदी के पिछड़ जाने का सवाल , तो ऐसा अकेले हिंदी के साथ ही नहीं ,दुनिया की उन सभी  भाषाओं के साथ हुआ है जो उपनिवेशवाद का शिकार रही हैं  । हमारे देश की सभी भाषाओं का हाल यही है । इसका कारण है वह औपनिवेशिक युग जिसमें हमारे देश की सभी भाषाएँ  पीछे धकेल दी गयी । साहित्य में तो वे अपने संघर्षों के साथ आगे बढी  किन्तु विज्ञान और समाज-विज्ञान की दुनिया में फिसड्डी  रखी  गयी ।हमारे देशी शासक वर्ग ने भी तोते की तरह औपनिवेशिक शासन की भाषा सीखने में ही अपनी भलाई समझी । बेहतरीन तरीके की गुलामी वे अपने मालिक की  भाषा में ही कर सकते थे ।  हमारे हिंदी समाजशास्त्रियों , हिंदी वैज्ञानिकों और हिंदी राज नेताओं , नौकरशाहों और उद्योग -उपक्रमों की अंग्रेज एवं अंगरेजी परस्ती की वजह से भी  ऐसा हुआ । भारतीय समाज में वैज्ञानिक स्वभाव को विकसित न कर पाने की वजह से भी ऐसा हुआ । भाग्यवाद ने कर्मवाद को दबाए रखा । आज भी हालात बहुत  बदले नहीं हैं । टी .वी चेनलों  पर जिस तरह भाग्यवाद की  घुट्टी  पिलाई जा रही है उसमें यह कैसे संभव है कि हम हिंदी को अपने मौलिक और जमीनी सोच से समृद्ध बना सकते हैं । अब तो अंगरेजी के साथ हिंदी भी बनी रहे ,यही गनीमत है । यद्यपि   सामान्य   जन की  ताकत से वह आगे बढी  है , आगे भी उसी के बल पर आगे बढ़ेगी ।

No comments:

Post a Comment