Thursday 24 October 2013

प्रकृति ने दो तरह के अखरोट---कठोर और कोमल ----- जरूरत और प्राकृतिक नियमों के तहत बनाए हैं । जीवन भी एक जैसा नहीं होता । उसमें मृदुता और कठोरता  के विरुद्धों का सामंजस्य रहे तो न केवल संतुलन आता है बल्कि उसका सौन्दर्य भी दुगुना हो जाता है । जहां तक कविता की सम्प्रेषनीयता  का सवाल है , उसका सम्बन्ध कवि के भाषा पर अधिकार से है । यदि उसकी शब्द-साधना यानी जीवन-साधना कमजोर है तो सम्प्रेषण का संकट पैदा हुए बिना नहीं रह सकता ।

No comments:

Post a Comment