Tuesday, 23 July 2013

बदलाव  एक सतत संघर्षशील प्रक्रिया होती है । हम अनेक अंतर्विरोधों के साथ अपना जीवन निर्वाह करते हैं और कोशिश करते हैं कि वे कम से कम हों । लेकिन आदमी अपने स्वभाव को आसानी से नहीं बदल पाता । यही तो उसका मनुजत्त्व के भीतर का पशुत्त्व है , जिससे वह संघर्ष नहीं करता । आज़ादी की लड़ाई जिस उद्देश्य से भगत सिंह लड़ रहे थे , उस उदात्त ढंग और उद्देश्य के साथ सभी तो नहीं लड़ रहे थे । उस समय भी आपसी मतभेद खूब हुआ करते थे । इसलिए यथार्थ और प्रक्रिया दोनों को मिलाकर देखना चाहिए , निराशा कम होगी । हमारा जाति -सम्प्रदायवाद खूब नीचे तक पहुच गया है ,यह सच है लेकिन उससे एक स्तर पर हल्की ही सही , मुठभेड़ भी जारी है ।

No comments:

Post a Comment