Monday, 21 October 2013

सरकार--शब्द में ही कुछ है कि दुनिया उस पर लट्टू हो जाती है । जहां दुनिया है वहाँ सरकार है और जहां सरकार है वहाँ दुनिया है । इसके बीच विज्ञान की मुसीबत है ,उसे कोई इधर से किक लगाता है कोई उधर से । बचा सकें तो बेचारे विज्ञान को पिटने  से बचाओ , सभी उसकी दुर्गति करने पर उतारू हो गए हैं ।

No comments:

Post a Comment