अपना घर
यही तो है जो
मुझे तुम्हारे नज़दीक घर नहीं
बनाने देता
यही तो है जो
घर बाद में बनाता है और
उसकी चहार दीवारी पहले उठाता है
यह अपना घर ही तो है जो
हम
रोज बनाते हैं
यह 'अपना'ही तो है
जो जिलाता है और
जीने भी नहीं देता
न दूसरों को
न खुद को
जब तक अपना है
पराया मिट नहीं सकता
अपने को जिसने मिटाया
पराया फिर कोई रहा ही नहीं ।
यही तो है जो
मुझे तुम्हारे नज़दीक घर नहीं
बनाने देता
यही तो है जो
घर बाद में बनाता है और
उसकी चहार दीवारी पहले उठाता है
यह अपना घर ही तो है जो
हम
रोज बनाते हैं
यह 'अपना'ही तो है
जो जिलाता है और
जीने भी नहीं देता
न दूसरों को
न खुद को
जब तक अपना है
पराया मिट नहीं सकता
अपने को जिसने मिटाया
पराया फिर कोई रहा ही नहीं ।
No comments:
Post a Comment