कविवर पाश को
कहाँ पता था
कि यह देश कैसे कैसे
सपने देखता है
सपने यहाँ न कभी मरे हैं
न मरेंगे
यह सपनों की कोख में पला - बढ़ा है
यह अलग बात है कि
इसके सपनों के नीचे
जमीन की ऊबड़-खाबड़ सतह
नहीं होती ।
कहाँ पता था
कि यह देश कैसे कैसे
सपने देखता है
सपने यहाँ न कभी मरे हैं
न मरेंगे
यह सपनों की कोख में पला - बढ़ा है
यह अलग बात है कि
इसके सपनों के नीचे
जमीन की ऊबड़-खाबड़ सतह
नहीं होती ।
No comments:
Post a Comment