Wednesday 22 January 2014

अपनी तरफ से काम को सोच-समझकर करने के बावजूद छिद्रान्वेषी लोग हर स्थिति में दोष ढूंढ लेते हैं।  जिनका काम ही हर-हमेश दूसरों के दोष ढूंढना होता है , कुछ करना नहीं होता ,उनको काम करते  हुए लोगों में छेद  मिल ही जाते हैं। सबसे मुश्किल होता है --मैदान में उतर कर काम करना। उसीसे सोच बनती  भी है और उसमें परिवर्तन भी होता है। जो काम में उतरता ही नहीं , वह क्या करके गलती करेगा।  काम करने के साथ ही गलती भी जुडी हुई है। 

No comments:

Post a Comment