Saturday 26 April 2014

उन्माद की सिला  पर बैठकर
गंगा  पार नहीं की जा सकती
गंगा  पार करने के लिए
काठ की नाव
और लहरों के परिवार का केवट  चाहिए
काठ की नाव का  पानी से तरंगसिद्ध 
नाता होता है
वह धीरे धीरे
अपना अस्तित्त्व भूल
पानी का संग पकड़ लेता है
पत्थर कभी ऐसा नहीं करता।

No comments:

Post a Comment