Wednesday 4 December 2013

चारों हिंदी प्रदेशों के एक्ज़िट पोल के  कयास जो बतला  रहे हैं ,वे सत्ता विरोधी गुस्से का प्रतिफलन ज्यादा है , उसमें नमो को मुफ्त का यश मिलने से नहीं रोका जा सकता   । सच तो सत्ता विरोधी लहर ही  है । वह जहां कांग्रेसी सत्ता  के विरुद्ध है वहीं भाजपा के भी । किन्तु यदि इसका फायदा सिर्फ  भाजपा को ही  मिलता है तो सन्देश में मोदी का नाम जोर-शोर से प्रचारित किया जायगा ।दिल्ली में जहां अति-नया विकल्प खड़ा हुआ , वहाँ वह अपना रंग दिखा रहा है । इसका मतलब यह हुआ कि यदि जेनुइन जन-हृदय स्पृशी- तीसरा विकल्प होता तो आज अन्य प्रदेशों में भी बात बदली हुई होती । 

No comments:

Post a Comment