Monday, 27 July 2015

बिलकुल ठीक नहीं है किन्तु ऐसा क्यों है इस सवाल पर विचार करने की जरूरत है |आज की विद्या अर्थकरी है |वैसे हर युगमें विद्या और अर्थ का रिश्ता रहा है | जिन विषयों के ज्ञान से ज्यादा रुपया पैसा मिलता है और जल्दी मिलता है |यानी जो उत्पादक विषय होते हैं लोग उनकी तरफ ही जाते हैं |पूंजी ने जबसे अपना प्रताप बढाया है और अनेक तरह की सुविधाएं बढी हैं तबसे पूंजी एक जीवन मूल्य की तरह लोगों के भीतर घर कर गयी है | अब तो अखबार भी इसी तरह की सफलताओं की कहानियों से भरे रहते हैं | ऐसे में संगीत---साहित्य---कला की कौन पूछे ?

No comments:

Post a Comment