Thursday 12 January 2012

 विवेकानंद के आधुनिक वेदांती विचारों की निर्मिति में  रूसी अराजकतावादी  विचारक क्रोपाटकिन के विचारों का बड़ा योगदान रहा , जिनका  योगदान बाद में महान शहीद भगत सिंह की  विचार -निर्माण प्रक्रिया में भी दिखाई देता है |यह अराजकतावादी चिंतन का ही असर है कि  विवेकानंद ने  सार्वजनिक तौर घोषणा की ------"मैं समाजवादी हूँ "   और धर्म से पहले " भूख " के सवाल को हल करने की बात रखी  |

No comments:

Post a Comment