Sunday 10 November 2013

जाति और वर्ण-तंत्र  , मजहब, चुनाव , नेता, पूंजी, पितृ-सत्ता  और बाहु बल से बनता है हमारा  " लोकतंत्र " ।गरीब मतदाता का भी एक दिन होता है , । यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है । संतोष के लिए मजहबी तंत्रों से तो लाख गुना बेहतर है ।  इस तरह के लोकतंत्र की  विकास दर निकालें तो दुनिया में हम नम्बर  एक होंगे । चलो कहीं तो हैं हम नंबर वन ।सामंती तंत्रों से , निस्संदेह कई कदम आगे ।  इसमें हमारा शिक्षा तंत्र भी पीछे नहीं रहता । 'संस्कृति' इस जुलूस में सबसे आगे चलती है । इन दिनों तमाशे के दिन फिर आ गए हैं । चलो तमाशा देखें और अपनी तरह से हिस्सेदारी करें । बदलते और गलती करते कुछ न कुछ नया होता ही है । आदर्श जैसी चीज एक दिन में नहीं बना  करती ।

No comments:

Post a Comment