तीन कविता संग्रहों के रचयिता और लोक-संवेदना के प्रखर चितेरे निलय उपाध्याय इन दिनों अपनी भागीरथी-यात्रा पर हैं । एक लम्बी यात्रा पर उनकी तरह निकलना साधारण काम नहीं है । एक आधुनिक कवि गंगा का सिंहावलोकन करने निकला है । कवि का अवलोकन अलग तरह का होता है । गंगा को तुलसी ने मात्र एक नदी नहीं माना है ---धन्वी काम नदी पुनि गंगा । बहरहाल गंगा उनके मनोमालिन्य का प्रक्षालन ही नहीं करेगी वरन वह आत्मिक एवं जीवन-द्रव्यात्मक समृद्धि भी प्रदान करेगी ,जो काव्य-रचना के लिए हर युग में जरूरी रही है । यात्रा अपने आप में व्यक्ति को जीवनानुभवों से आपूरित करती है । यात्रा आख्यान और विविध समाजों का मेला उनकी यात्रा को ,निस्संदेह समृद्ध करेगा । कष्टों और प्रसन्न्ताओं के द्वंद्वों से उनकी यात्रा को नवता मिलती रहेगी , ऐसा बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है । इस यात्रा में उनकी लोक-गति को भी ताकत मिलेगी ।
No comments:
Post a Comment