Saturday, 30 November 2013

आज राजस्थान की १४ वीं विधान सभा के लिए मतदान हो रहा है । हम दोनों अपने मताधिकार का प्रयोग करके अभी अभी आये हैं । इस समय वैसे भी उछिड़ रहती है । हेमंत की  निखरीं धूप  खिली हुई है । सारे  प्रबंध चाक- चौबंद हैं । देखिये ऊँट किस करवट  बैठता है ?  फिर भी राजनीतिक समझदारी इसी बात में है कि तानाशाही प्रवृति को नकारा जाए । लोकतांत्रिक संस्थाएं बनी रहेंगी तो आगे बदलाव की सम्भावना भी बनी रहेंगी ।किसी विशेष भावना के ज्वार में बह कर मतदान करने का मतलब है , लोकतंत्र , जैसा भी है , को कमजोर करना । राजनीतिक विश्वदृष्टि और इस समय की जरूरत को  देखते हुए अपने मत का प्रयोग करना अपने और देश के  भविष्य के लिए बेहद जरूरी है । 

No comments:

Post a Comment