Tuesday, 26 November 2013

 भाषा में सबसे बड़ी समस्या और चुनौती उस  भाषिक विस्थापन की होती  है जिसे अतिरिक्त  पूंजी की आकांक्षा पैदा करती है ।यही वजह है कि  इन दिनों पुराने उपनिवेश रहे स्वाधीन देशों में भाषा में जितना विस्थापन हुआ  है उतना शायद ही और किसी स्थिति में हो ।

No comments:

Post a Comment