Sunday, 24 November 2013

आज की तारीख अलवर के तवारीख की एक तारीख है ----२५ नवंबर १७७५ । आज के दिन जयपुर रियासत के आधीन माचाडी  के राव प्रताप सिंह ने  अलवर के बाला किले पर उनके द्वारा बनाई गयी नयी रियासत का झंडा फहराया था ।इससे पहले उन्होंने राजगढ़ में अपने लिए एक किला बनवा लिया था । इस किले के रंगमहल में की गयी चित्रकारी आज भी अपना प्रभाव छोड़े बिना नहीं रहती । २४ नवंबर तक किले पर  भरतपुर  के राजा जवाहर सिंह का शासन था ।१८ वीं सदी की अराजकता के माहौल में  में देश में ऐसी अनेक सामंती रियासतें बनी थी । अलवर भी उनमें से एक है । यहाँ बना बाला किला ११ वीं सदी का माना जाता है । 

No comments:

Post a Comment