Sunday 11 August 2013

प्रेम चंद  जी ने तो अपने जीतेजी खूब  झेला किन्तु आज की पीढी में ऐसा दमखम बहुत कम नज़र आता  है । वह अपनी आलोचना नहीं, केवल प्रशंसा चाहती  है और वह भी कालजयी रचनाकार होने की । इसके लिए सभी तरह की जुगत भिडाने की कला में वह पारंगत हो चुका है ।  कहते है कि हमारे महान कथाकार प्रेम चंद जी की ,  शवयात्रा में गिनेचुने लोग थे और जो उसे देख रहे थे वे कह रहे थे कि कोई मास्टर मर गया है । साधना , तपस्या जैसे शब्द , आज हमको पिछड़ेपन के खाने में रखते हैं । बाजारवादी विज्ञापन और आत्मकेंद्रिकता का गहरा असर हमारे मन पर पड़ता हुआ नज़र आ रहा है । 

No comments:

Post a Comment