Wednesday, 7 August 2013

हामिद की ईद

आने ही वाली है
हामिद की ईद
लाने ही वाली है
भरकर खुशियों की टोकरी
पर ,हामिद की खुशी
अपनी दादी को लोहे का
एक चिमटा
खरीदने  में है

वह जानता है
कि बिना चिमटे के
हाथ जलते हैं दादी के
रोटी पलटते हुए ।

ईद को हामिद के अलावा
कौन है जो समझ पाया है ?
शायद दूसरा कोई नहीं ।






No comments:

Post a Comment