Tuesday, 20 August 2013

दिवाली तो हमेशा से सेठ-साहूकारों  का त्यौहार रहा है अग्रवाल भाई जी । उसमें संत कहाँ से आ गए ।  सच्चे  संत का स्वभाव समरसतावादी  होता है । फिर , कहावत तो कहावत है जहां जिस रूप में प्रचलित हो जाय । हम तो विचित्र स्वभाव वाले लोग हैं जहां अपमान करने के अर्थ में ----हिंदी कर दी ----जैसा मुहावरा चल निकला और मजबूरी का नाम महात्मा गांधी हो गया ।

No comments:

Post a Comment